Advertisement
पांकी विधानसभा क्षेत्र : कड़ी सुरक्षा के बीच वृद्ध व युवा वोटरों ने उत्साह से डाले वोट
पांकी/लेस्लीगंज/तरहसी : पांकी विधानसभा क्षेत्र के 64.10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांकी के लेस्लीगंज, मनातू, तरहसी व पांकी प्रखंड स्थित सभी मतदान केद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मनातू के चक जैसे इलाके में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और निर्भिक होकर मतदान किया. वोट देने के […]
पांकी/लेस्लीगंज/तरहसी : पांकी विधानसभा क्षेत्र के 64.10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांकी के लेस्लीगंज, मनातू, तरहसी व पांकी प्रखंड स्थित सभी मतदान केद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मनातू के चक जैसे इलाके में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और निर्भिक होकर मतदान किया. वोट देने के लिए सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. ठंड के बावजूद मतदाता घर से निकले और मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.
वृद्ध मतदाता भी वोट देने के प्रति काफी उत्साहित दिखे. वहीं पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. लेस्लीगंज के मुंदरिया की बूथ संख्या 122 एवं 123 और मुरमुसी की बूथ संख्या 109, हरतुआ की बूथ संख्या 112 पर सुबह 11 बजे तक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था.
हरतुआ व मुंदरिया मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वहीं क्षेत्र में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement