हैदरनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. मुख्य पथों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. समय समय पर फलैग मार्च भी किया जा रहा है. रविवार को थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद व एसआइ निर्भय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक गष्त निकाली.
बाइक गष्त हैदरनगर थाना से निकलकर भाई बिगहा, प्लस टू उवि , बभंडीह, मस्जिद रोड, मुख्य बाजार, रेलवे क्रॉसिंग, केवाल, बल्डिहरी, रामबांध ,पंसा से होकर रानीदेवी, कबरा कला, कबरा खुर्द, परता होते पुन: थाना परिसर में संपन्न हो गयी. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न मुख्य पथों पर वाहनो की जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई संदिग्द्ध वाहन या व्यक्ति नजर आये तो ग्रामीण तत्काल थाना को सूचना दें. बाइक गष्त में थाना के सभी एसआइ व एएसआइ के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे.