छत्तरपुर : डाली गांव की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर आत्म हत्या कर ली. डाली गांव के अनिल यादव की दूसरी पत्नी अनिता देवी ने पारिवारिक विवाद में ऐसा कदम उठाया. बताया जाता है कि चार वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. अनिल दूसरे जगह पर प्लांट में मजदूरी करता था.
बुधवार को पारिवारिक विवाद को लेकर अनिल के घर पंचायती हो रही थी. इसी दौरान अनिल व अनिता के बीच कहासुनी हुई. अनिता ने अपने पुत्र व पुत्री को साथ लेकर बगल के कुएं में कूद गयी. इस घटना में अनिता व उसके दोनों बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद अनिल यादव और उसकी मां घर से फरार हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि अनिल की पहली पत्नी की मौत इसी तरह के घरेलू विवाद के कारण ही हुई थी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना छतरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, पुलिस बल के साथ डाली गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.