हुसैनाबाद : हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र से बसपा के तत्वावधान में हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में आशीर्वाद जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के वरिष्ठ नेता अजय भारती ने की. संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता मौलाना इफेखार नूरी ने किया.
बसपा प्रत्याशी शेर अली ने कहा कि हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र में पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को गुमराह करने का काम किया. विकास के नाम पर सिर्फ लूट हुई है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आज भी कई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. किसानों को सिंचाई के लिए अबतक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है.
आज भी यहां के किसान मॉनसून पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल बने तीन दशक होने जा रहा है. लेकिन लोगों को अनुमंडलीय सुविधा नहीं मिल रही है. मौके पर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि यादव , प्रदेश सचिव पुनीत आंबेडकर ,विजय प्रसाद कुश्वाहा, नुरूल खान,अनीता बौद्ध ,मालती देवी,सुनीता देवी ,रामकली देवी समेत बसपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.