मेदिनीनगर/छतरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में पलामू में 30 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन शुक्रवार को पलामू में पांच अलग – अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि 38 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 13 नवंबर है.
Advertisement
चार उम्मीदवारों ने भरा पर्चा 38 ने खरीदा नामांकन पत्र
मेदिनीनगर/छतरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में पलामू में 30 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन शुक्रवार को पलामू में पांच अलग – अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि 38 लोगों […]
शुक्रवार को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें झारखंड विकास मोर्च से डॉ राहुल अग्रवाल व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजुमुद्दीन मियां ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि पांकी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार यादव ने परचा दाखिल किया. शुक्रवार को पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद में 38 नामांकन पत्र बिके है.
विधानसभावार नामांकन पत्रों की जो बिक्री हुई है उसके मुताबिक डालटनगंज विस क्षेत्र से संतोष कुमार शर्मा, राकेश कुमार तिवारी, संतोष कुमार दुबे, रवींद्र पाल, कृष्णानंद चौधरी,पंकज कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, पांकी विस क्षेत्र से देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह, लाल सूरज, जेदुल्लाह अंसारी, अविनाश रंजन, पूरनचंद शाह, कामता ठाकुर, रामदेव प्रसाद यादव, राजन कुमार,सुरेंद्र यादव का नाम शामिल है. जबकि विश्रामपुर विस क्षेत्र से अजय कुमार दुबे, अनवर हुसैन अंसारी, मधेश्वर मेहता, सतीश कुमार सिंह, मनोज कुमार रवि, अशर्फी राम, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से सुधा चौधरी, बसंत कुमार ज्योति,धर्मेंद्र प्रकाश बादल, विजय कुमार,नरेश कुमार भारती, प्रभात कुमार, विपुल पासवान,अवधेश राम, अशोक कुमार का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement