27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या मामले में फैसले का करें सम्मान : एसडीपीओ

मेदिनीनगर : शुक्रवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में किसी भी दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस पूरी […]

मेदिनीनगर : शुक्रवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में किसी भी दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. फैसला आने के बाद समाज में शांति कायम रहे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों को सजग रहने की जरूरत है.

माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद सभी लोगों को संयम बरतने की जरूरत है और उस फैसले का सम्मान करना है. माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगी.बैठक में एसडीपीओ श्री गुप्ता ने कहा कि फैसला आने के बाद कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करें, जिससे किसी की भावना आहत हो. ऐसा करने वाले के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.
मोबाइल फोन पर प्रशासन की विशेष नजर है. फोन कॉल और सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग स्पेशल ब्रांच व टेक्निकल सेल द्वारा निरंतर की जा रही है. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद किसी तरह की प्रक्रिया न हो, इसके लिए समिति के सदस्य सक्रिय रहेंगे. शांति का वातावरण कायम रहे, इसका प्रयास किया जायेगा.
पुलिस प्रशासन को मदद की जायेगी.समिति के लोगों ने इस कार्य के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित करने और संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर गश्ती बढ़ाने का सुझाव दिया.संचालन थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर बीसीसी मिशन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर इग्नेशिया,सिस्टर तानेशिया, नीलू मिश्रा, वसीम खान,अशोक सहानी, इंद्रजीत सिंह डिंपल,ललन सिन्हा, अरविंद अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल,मो. इमामुद्दीन खान,नरेश सोनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें