18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल की टक्कर से टेंपो पलटा, छात्रा की मौत, तीन घायल

पाटन (पलामू) : गुरुवार को पाटन – पड़वा मुख्य पथ पर बैदाकला मोड़ के पास मोटरसाइकिल टेंपो की टक्कर हुई. इस घटना में टेंपो पर सवार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाटन की छात्रा संजू कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं टेंपो पर सवार होकर मेदिनीनगर […]

पाटन (पलामू) : गुरुवार को पाटन – पड़वा मुख्य पथ पर बैदाकला मोड़ के पास मोटरसाइकिल टेंपो की टक्कर हुई. इस घटना में टेंपो पर सवार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाटन की छात्रा संजू कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं टेंपो पर सवार होकर मेदिनीनगर जा रही थीं.

जिला स्कूल में कला महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में भाग लेने के लिए विद्यालय की छात्राएं सहायक शिक्षिका प्रिया कुमारी व माधुरी केरकेट्टा के साथ मेदिनीनगर जा रही थीं. इसी दौरान वैदाकला मोड़ के पास बाइक सवार राकेश कुमार ने टेंपो में धक्का मार दिया. टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो पलटने से उस पर सवार छात्राएं व सहायक शिक्षिका घायल हो गयीं.
घटना की जानकारी सहायक शिक्षिका ने तत्काल विद्यालय को दी. इसके बाद दूसरे टेंपो से घायल छात्राओं को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान ही 15 वर्षीय छात्रा संजू कुमारी की मौत हो गयी. वहीं घटना में घायल छात्रा डिंपल कुमारी व चांदनी कुमारी, सहायक शिक्षिका प्रिया कुमारी को इलाज के बाद स्कूल भेज दिया गया. छात्रा संजू कुमारी पड़वा के चंद्रदेश महतो की पुत्री थी. वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. बताया जाता है कि वह छुट्टी में अपने घर गयी थी.
लेकिन कला महोत्सव में भाग लेने के लिए विद्यालय की शिक्षिका ने उसे फोनकर गुरुवार को बुलाया था. उसके पिता ने गुरुवार के सुबह में ही उसे विद्यालय छोड़कर आया था. बाइक सवार पड़वा के भूसरा निवासी रामधनी के पुत्र राकेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के वार्डेन अनिता कुमारी, सहायक शिक्षिका अराधना सिंह, भास्कर पांडेय पीएमसीएच पहुंचे और घायल छात्राओं एवं शिक्षिका के स्थिति का जायजा लिया. वहीं मृत छात्रा के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मृतक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि समय पर इलाज शुरू नहीं हुआ. यदि अस्पताल में समय पर इलाज शुरू हो जाता तो शायद उसकी पुत्री बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें