हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर स्वयं सहायता सामूह की जनवितरण प्रणाली दुकान लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हुसैनाबाद प्रखंड की देवरी कला पंचायत के कुसुआ गांव निवासी प्रमोद यादव ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर शोभा स्वयं सहायता समूह कुसुआ का आवंटन व लाइसेंस को रद्द करने की मांग की है.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शोभा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शोभा कुमारी ,पिता लक्ष्मण मेहता ने मैट्रिक पास के मूल प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र फर्जी तरीका से देकर जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस लिया है.
मैट्रिक प्रमाण पत्र के आधार पर हुसैनाबाद प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से 8 अगस्त 2019 को लाइसेंस निर्गत किया गया है. जबकि इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की गयी थी. समूह की अध्यक्ष शोभा कुमारी ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय टंडवा औरंगाबाद बिहार से मैट्रिक उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट दिया है. लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने लिखित रूप से सत्यापन के बाद सर्टिफिकेट को फर्जी बताया है.