भवनाथपुर विस क्षेत्र से शुरू होगा कार्यक्रम
Advertisement
पलामू प्रमंडल में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पांच से
भवनाथपुर विस क्षेत्र से शुरू होगा कार्यक्रम कार्यक्रम प्रभारी सांसद संजय सेठ व प्रमंडलीय प्रभारी ने की बैठक मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार पलामू व गढ़वा में पांच, छह व सात नवंबर को मुख्यमंत्री श्री दास रहेंगे. […]
कार्यक्रम प्रभारी सांसद संजय सेठ व प्रमंडलीय प्रभारी ने की बैठक
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार पलामू व गढ़वा में पांच, छह व सात नवंबर को मुख्यमंत्री श्री दास रहेंगे. इस दौरान कई स्थानों पर सभा होगी. जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम प्रभारी सह रांची सांसद संजय सेठ व पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी आदित्य साहू ने इसे लेकर गुरुवार को मेदिनीनगर के परिसदन में बैठक की, जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया.
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री दास का पांच नंवबर को भवनाथपुर, गढ़वा व पलामू के विश्रामपुर में जनसभा होगी. छह नवंबर को हुसैनाबाद, छतरपुर व डालटनगंज विधानसभा में जनसभा होगी. जबकि सात नवंबर को पांकी विधानसभा के तरहसी प्रखंड मुख्यालय में जनसभा होगी.
बैठक में यह तय किया गया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रत्येक विधानसभा के प्रमुख चौक-चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता व नेता मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा. साथ ही भाजपा के युवा इकाई मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. बताया गया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई प्रखंड मुख्यालयों में भी सभा करेंगे.
बैठक में विधायक राधाकृष्ण किशोर, मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह,जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय,कर्नल संजय सिंह, अनंत प्रताप देव, किसलय तिवारी, मनोज भुईयां, प्रभात भुईयां, बालमुकुंद सहाय, डिप्टी मेयर मंगल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement