मेदिनीनगर : पलामू में श्री चित्रगुप्त पूजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसे लेकर नावाटोली स्थित चित्रगुप्त मंदिर में सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने महोत्सव का आयोजन किया. पूजा-अर्चना के बाद शाम में भक्ति जागरण व झांकी का कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी व आलोक वर्मा ने भक्ति जागरण का उद्घाटन किया.
समिति के अध्यक्ष विपिन बिहारी लाल, सचिव विनीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन महा संयोजक अभय वर्मा ने किया.इसके बाद वाराणसी से आये मां अन्नपूर्णा जागरण भक्त मंडल के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. गायक दिवाकर कायस्थ ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद शशि श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सुषमा शर्मा, मनोज चौरसिया ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये.
अन्य कलाकारों ने देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की, जो काफी मनमोहन लगा. इधर पलामू सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने दुर्गा मंडप में पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम हुआ.