12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

मेदिनीनगर :दीपावली व भइया दूज पर्व के बाद अब पलामू में सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस महापर्व को लेकर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में तैयारी चल रही है. प्रशासनिक व सामाजिक संस्थाओं ने छठ घाटों की सफाई शुरू कर दिया है. छठ महापर्व में शुद्धता […]

मेदिनीनगर :दीपावली व भइया दूज पर्व के बाद अब पलामू में सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस महापर्व को लेकर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में तैयारी चल रही है. प्रशासनिक व सामाजिक संस्थाओं ने छठ घाटों की सफाई शुरू कर दिया है. छठ महापर्व में शुद्धता व पवित्रता को विशेष महत्व दिया जाता है. छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर छठ घाटों एवं पहुंच पथ की मरम्मत व सफाई का कार्य किया जा रहा है.

इधर छठ पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार में छठ पूजा सामग्री की दुकानें सज रही है और लोग सामान की खरीदारी कर रहे है. महंगाई के बावजूद लोग छठ पूजा के लिए आवश्यक सामान खरीद रहे हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष छठ पूजा सामग्री की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था कम नही दिख रही है.
हैदरनगर : छठ महापर्व को लेकर बाजार में खरीदारी को लेकर व्रतधारियों की गहमागहमी बढ़ गयी है. प्रथमतया व्रतधारियों ने सूप दउरा की खरीदारी शुरू कर दी है. इसे लेकर चौक चौराहों पर सूप दउरा की दुकानें सज गयी हैं, जिनमें छिपादोहर, गया व आसपास निर्मित सूप दउरा की बिक्री होने लगी है.
मो शहाबुद्दीन ने बताया कि वे छिपादोहर से खरीदकर सूप दउरा का व्यवसाय के लिए आये हैं. उन्होंने दउरा की कीमत 160 रुपये व सूप की 90 – 100 रुपये बताया. जबकि लालती देवी ने बताया कि उन्होंने खुद की हाथों निर्मित सूप, दउरा को बाजार में बिक्री के लिए लाया है. उन्होंने इनकी कीमत 200 व 120 रुपये बताया. कई व्रतधारियों ने बताया कि इन्हीं कीमतों में मोल भाव करते हुए व्रतधारी सूप दउरा की खरीदारी में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें