सतबरवा (पलामू) : सतबरवा थाना क्षेत्र के रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बकोरिया गांव के समीप बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में तीन अन्य घायल भी हुए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनिका थाना क्षेत्र बरवईया गांव निवासी गुलाम सरवर की पत्नी रुखसाना बीवी जो गर्भवती थी उसे स्कॉर्पियो से नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा सतबरवा लाया जा रहा था. अस्पताल आने के क्रम में बकोरिया के समीप स्कॉर्पियो ने भोला प्रसाद के खड़ी ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
हादसे में पेट में पल रहे बच्चे समेत रुखसाना बीबी (गर्भवती) उसकी बड़ी गोतनी हमीदा बीवी तथा अलकरिया देवी ( दाई) की मौत हो गयी. जबकि गुलाम सरवर तथा मासूम अंसारी घायल अवस्था में हैं जिनका इलाज नवजीवन अस्पताल में तत्काल चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेदिनीनगर भेज दिया है.