विश्रामपुर : रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट संचालित विश्रामपुर के सोहरी चंद्रवंशी अस्पताल में आगामी 20 अक्तूबर को हृदय रोग से पीड़ित रोगियों के लिए मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. इसकी जानकारी आरसी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि कैंप में रांची के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत नारायण और उनकी टीम रोगियों का निःशुल्क जांच कर उपचार करेंगे.
हृदय रोग से पीड़ित स्थानीय रोगियों के लिए यह सुनहरा अवसर माना जा रहा है. श्री चंद्रवंशी ने विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के वैसे तमाम हृदय रोग से पीड़ित रोगियों से अनुरोध किया है कि उक्त स्वास्थ्य शिविर में आकर अपने हृदय रोग का निःशुल्क जांच करायें. उक्त कैंप में 2000 मरीजों की जांच कर इलाज कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.