पांडू/पलामू : पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू के रामरति पाल (62) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मालूम हो कि रामरति पाल रविवार को समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह की रैली से लौटकर घासीदाग से अपने रिश्तेदार के घर गडेरियाडीह जा रहे थे. सोमवार की सुबह जब कुछ लोग कजरूकला घासीदाग रोड से जा रहे थे तो देखा कि चेडी स्थान के पास रामरति पाल घायलावस्था में पड़े हुए हैं, तत्काल इसकी सूचना घरवालों को दी गयी.
परिजनों ने घायल रामरति पाल को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. रामरति के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. माथा व दाहिना पैर में गहरा चोट था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पत्नी लखपतिया देवी व परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.