23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से दो ऑर्केस्ट्रा कलाकार की मौत

लेस्लीगंज (पलामू) : गुरुवार की सुबह मेदिनीनगर- पांकी मार्ग पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी. युवकों की पहचान रेहला के यश कुमार पासवान और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गोरहे गोरेया गांव के रवि कुमार के रूप में की गयी है. […]

लेस्लीगंज (पलामू) : गुरुवार की सुबह मेदिनीनगर- पांकी मार्ग पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी. युवकों की पहचान रेहला के यश कुमार पासवान और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गोरहे गोरेया गांव के रवि कुमार के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि दोनों ऑर्केस्ट्रा कलाकार थे. पांकी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा समाप्त होने के बाद अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे. पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान पाया कि कलाकारों ने इयर फोन लगा रहा था. साथ ही हेलमेट भी नहीं पहना था. जब वे लोग वापस लौट रहे थे तो लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सामने मालवाहक ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू मेडिकल अस्पताल भेजा. वही ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा. जिसे पुलिस ने थाने में जब्त कर रखा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना गुरुवार की सुबह 6:30 बजे की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें