मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के करमडीह ब्रह्म स्थल के पास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. श्री- श्री 1008 श्री विश्वकसेनाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम प्रिय शिष्य जगत गुरु रामानुजाचार्य श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में महायज्ञ का आयोजन हुआ है.
18 अक्तूबर से महायज्ञ शुरू होगा. इसे सफल बनाने के लिए गठित यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामराज दुबे, महासचिव पूर्व मुखिया अरुण दुबे ने बताया कि 25 अक्टूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. 18 अक्तूबर से ही श्रीराम कथा, भागवत कथा, गीता प्रवचन, बाल्मिकी रामायण व पुराणों की कथा शुरू हो जायेगी. 20 अक्तूबर को कलशयात्रा निकलेगी.