लेस्लीगंज : जब तक सूरज-चांद रहेगा अखिलेश तेरा नाम रहेगा. इन नारों के साथ शहीद अखिलेश राम का शव उठा. सभी की आंखें नम थी. पत्नी व मां दहाड़े मारकर रो रही थी. अखिलेश जब ड्यूटी के लिए घर से जा रहे थे, तो वादा किया था कि दीपावली में आयेंगे. लेकिन किसी को क्या पता था कि दशहरा के वक्त ही वह दुनिया को अलविदा कह देंगे. किसी को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि अखिलेश इस दुनिया में नहीं रहे. शहीद के घर लोगों का तांता लगा हुआ था.
Advertisement
जब तक सूरज-चांद रहेगा अखिलेश तेरा…
लेस्लीगंज : जब तक सूरज-चांद रहेगा अखिलेश तेरा नाम रहेगा. इन नारों के साथ शहीद अखिलेश राम का शव उठा. सभी की आंखें नम थी. पत्नी व मां दहाड़े मारकर रो रही थी. अखिलेश जब ड्यूटी के लिए घर से जा रहे थे, तो वादा किया था कि दीपावली में आयेंगे. लेकिन किसी को क्या […]
शुक्रवार की शाम जैसे ही पार्थिव शरीर घर पहुंचा, वैसे ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह, पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण सिंह, भाजपा नेता डॉ शशिभूषण मेहता पहुंचे. सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद अखिलेश के पिता विफन मांझी को सांत्वान दी. कुंदरी के अमानत नदी तट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि शहीद के शहादत पर गर्व है. कहा कि नक्सलियों की यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है. इस तरह के कार्रवाई में गरीब ही प्रभावित होते है. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि शहीद अखिलेश की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. उग्रवाद मुक्त समाज बनाना शासन प्रशासन का लक्ष्य है. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस प्रशासन शहीद जवान के परिवार के साथ है. नक्सलियों का सफाया होगा. डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि समाज में नक्सलियों का कोई जगह नहीं है. मौके पर मुखिया जितेंद्र शुक्ला, जिप सदस्य लवली गुप्ता, आजसू नेता रुद्र शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement