मेदिनीनगर : हुसैनाबाद को जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल का दर्जा मिले इसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन तेज कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह की अगुआई में गुरुवार को पार्टी ने मेदिनीनगर में विशाल धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना प्रदर्शन में भाग लेने हरिहरगंज, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, पीपरा, हैदरनगर, उंटारी प्रखंड के लोग आये थे. धरना के पहले पूर्व मंत्री श्री सिंह के आवास से जुलूस निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कचहरी परिसर में पहुंचा.
धरना स्थल पर आयोजित सभा में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता को गुमराह होने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जनता को गुमराह कर अपना राजनीतिक रोटी सेकते हैं. इससे जनता का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने अपने मंत्रित्वकाल में ही हुसैनाबाद को जिला का दर्ज दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया था. इसी के तहत हैदरनगर, मोहम्मदगंज व पीपरा को प्रखंड का दर्जा दिलाया गया था. दंगवार व कमगारपुर को प्रखंड का दर्जा देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी.
इसी दौरान सरकार गिर गयी. इस वजह से काम आगे नही बढ़ा. लेकिन उनके बाद जो लोग भी जनप्रतिनिधि बने उनलोगों ने हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर नहीं हुए. यही कारण है कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है. विकास के मामले में हुसैनाबाद विस को नंबर वन बनाने के साथ-साथ इसे जिला व हरिहरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी गयी है. जनता के आशीर्वाद से वह हुसैनाबाद को जिला व हरिहरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाकर रहेंगे.
राकांपा के युवा नेता सूर्या सोनल सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हुसैनाबाद के विकास के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण पलामू के विकास के लिए है. इसके लिए युवा को गोलबंद होने की जरूरत है. विकास के लिए मजबूत नेता जरूरी है. आज झारखंड के अन्य हिस्से विकास कर रहे हैं, जबकि पलामू उपेक्षा का शिकार हो रहा है.
मौके पर प्रदेश महासचिव गोपाल प्रसाद, अखिलेश मेहता, विनय कुमार सिंह उर्फ बीनु सिंह, जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सरोज मेहता, निलेश, नीतेश कुमार नंदन, असलम, प्रभाष दास गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.