28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

बेतला : फसल सुरक्षा, मुआवजा व बकाया मजदूरी के भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा माले के बरवाडीह प्रखंड कमेटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान बेतला रेंजर कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान माले के जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा […]

बेतला : फसल सुरक्षा, मुआवजा व बकाया मजदूरी के भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा माले के बरवाडीह प्रखंड कमेटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान बेतला रेंजर कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान माले के जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा में आसपास के गांव के लोग जुटे रहते हैं. लेकिन जब जंगली जानवरों द्वारा फसल का नुकसान कर दिया जाता है ,तो मुआवजे के भुगतान में वन विभाग सक्रियता नहीं दिखाती है.

विभाग के पदाधिकारियों के उदासीन रवैया होने के कारण जंगल के आस-पास के गांव के लोग समस्याअों से घिरे रहते हैं. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि बांस बुखार की सफाई में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी का भुगतान पिछले कई दिनों से बकाया है. लेकिन विभाग द्वारा मजदूरी भुगतान करने में भी उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. वहीं कन्हाई सिंह ने कहा कि फसल बर्बादी की समस्या बेतला जंगल के आसपास के किसानों के लिए आम बात हो गयी है.
किसानों को कम से कम 15हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाये. कार्यक्रम के अंत में रेंजर के माध्यम से पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मजदूरी भुगतान, फसल सुरक्षा के लिए गांव में शिविर लगाने, जंगली जानवरों द्वारा किसी व्यक्ति को मारे जाने पर 10लाख का मुआवजा और नौकरी देने सहित अन्य मांगें शामिल है. कार्यक्रम में बेतला से सटे आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें