छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 पर कउवल स्थित मां शारदे पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ जाने से मुरुमदाग निवासी सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी सुनिता देवी की घटनास्थल पर हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया, जिसके कारण बैजनाथधाम के लिए जाने वाली सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गये. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. लोगों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखायी, जिसके कारण बोलेरो चालक फरार हो गया. रात एक बजे किसी तरह पुलिस ने समझा कर जाम हटाया.
लेकिन सुबह पांच बजे पुन: एनएच-98 को शव के साथ जाम कर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार लाल ने मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ देने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया. सुनिता देवी चापानल से पानी लेने जा रही थी, इसी बीच मेदिनीनगर से आ रहा बोलेरो ने धक्का मार दिया था.