सतबरवा : प्रखंड के पलामू किला मेला रोड पर बच्चे को जन्म देने के मामला में जांच के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए टीम गठित की गयी है. बुधवार को अस्पताल जाने के क्रम में बच्चे जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गयी थी.
पीड़िता महिला रबदा गांव की कुकुरबंधवा की अंजू देवी से सिविल सर्जन पलामू डॉक्टर जॉन ऑफ केनेडी ने बुधवार की रात्रि में मुलाकात कर जानकारी ली. अंजू के घर पहुंचे सीएस को पीड़िता अंजू ने बताया कि साइकिल के पीछे कैरियर पर बैठ कर अपने पति और बच्चे के साथ मेदिनीनगर अस्पताल में जाने के लिए निकले थी.
दो किमी जाने के बाद दर्द होना प्रारंभ हो गया .सोचा था कि सतबरवा से गाड़ी पकड़कर मेदिनीनगर अस्पताल चले जायेंगे.लेकिन ठेमा नहर के पास प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद सड़क पर एक बच्चे को जन्म दिया, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. महिला में खून और आयरन की कमी