नाम बदल कर रांची में रह रहा था माओवादी, पुलिस ने पकड़ा
रांची/मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने एक लाख के इनामी माओवादी देववंश यादव उर्फ अवधेश यादव को रातू थाना क्षेत्र स्थित कमड़े से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार देववंश पर हत्या, आगजनी, अपहरण के आठ से अधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पत्रकारों को दी़
श्री लिंडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि माओवादी देववंश रांची में रह रहा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित की गयी. छापामारी टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस उसके घर के पास पहुंची, तो किसी तरह उसे पुलिस के आने की खबर मिल गयी. जैसे ही पुलिस उसके घर के पास पहुंची, वह भागने लगा़ लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर धर दबोचा़
पांकी के हेडूम गांव का रहनेवाला है देववंश यादव
श्री लिंडा ने बताया की माओवादी देववंश यादव मूल रूप से पांकी थाना क्षेत्र के हेडूम गांव का रहने वाला है. वह 2005-06 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. उसके बाद वह जेजेएमपी में शामिल हो गया़
पुलिस को उसने बताया कि अभी वह रांची में शांति से जीवन-यापन करना चाह रहा था. वह नैनीताल, छतीसगढ़ में भी काम करने गया था. वर्तमान में वह रांची के कमड़े में रह रहा था. जबकि परिवार के सदस्य बगल में रहते थे. देववंश हाल के दिनों में पीएलएफआइ के सदस्यों के संपर्क में था.
देववंश पर कई मामले दर्ज
-2005 में अमानत नदी पर बन रहे बराज निर्माण स्थल पर बम लगा कर पोकलेन मशीन उड़ाने, दो डंफर, एक ट्रक को जला कर काम बंद करा देने व लेवी मांगने का आरोप.
– 2008 में पांकी थाना क्षेत्र के हेडूम निवासी हृदवन यादव व अनिल गुप्ता की गोली व टांगी से मार कर हत्या करने का.
– पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में डंफर, जेसीबी व पोकलेन में आग लगाने का व ग्रामीण शंभु प्रसाद गुप्ता का अपहरण.
– पांकी थाना क्षेत्र के गड़िहरा के ईश्वरी उरांव को गोली मार कर हत्या करने, सुरेंद्र यादव व निरंजन यादव की हत्या कर शव को बालू में गाड़ देने सहित कई मामले दर्ज हैं.