मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने आपराधिक संगठन आरसीसी के प्रमुख अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को नौडीहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
अमरजीत के खिलाफ बिहार व झारखंड के कई थानों में नौ से अधिक मामले दर्ज हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को बताया कि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. इस सूचना पर एक टीम बनायी गयी और छापामारी कर अमरजीत यादव को एक देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अमरजीत 2012 में माओवादी केस में चतरा में जेल जा चुका है. वह टीपीसी का भी सदस्य रह चुका है. वर्तमान में उसने अपने 10-12 साथियों के साथ मिल कर आरसीसी नामक अापराधिक संगठन बनाया था और बिहार व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में लेवी व रंगदारी वसूलने का काम करता था.