21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार युवाअों को दे रही दिशा

मेदिनीनगर :बुधवार को टाउन हॉल परिसर में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. श्रम व नियोजन विभाग ने इसका आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू के सांसद वीडी राम ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को […]

मेदिनीनगर :बुधवार को टाउन हॉल परिसर में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. श्रम व नियोजन विभाग ने इसका आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू के सांसद वीडी राम ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रही है. यही वजह है कि सरकार ने जो भी कल्याणकारी या विकास की योजनाएं संचालित कर रही है, उसका सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के सोच के साथ काम किया जा रहा है. आमजनों तक बुनियादी सुविधा पहुंचाने और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, इसे लेकर सरकार प्रयत्नशील है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार काम कर रही है. अब समय बदल रहा है. पहले युवा रोजगार की तलाश में भटकते थे. लेकिन सरकार ने युवाओं के दर्द को समझा और अब युवाओं के द्वार तक ही रोजगार का अवसर उपलब्ध करा रही है.
विधायक आलोक चौरसिया ने सरकार के कामकाज की सराहना की. कहा कि रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य लवली गुप्ता, निगम के डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने कहा कि सरकार ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है.
इसी उद्देश्य से कौशल विकास केंद्र खोला गया है. सरकार युवाओं का स्किल डवलप कर हुनरमंद बनाना चाहती है, ताकि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके. रोजगार मेला में 25 निजी संस्थाओं ने स्टॉल लगाया है. 2500 रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का चयन करने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन 188 अभ्यर्थियों का ऑन स्पॉट चयन किया गया, जबकि फाइनल राउंड के लिए जो सूची तैयार की गयी है, उसमें 554 अभ्यर्थी का नाम शामिल है. रोजगार मेला में 2000 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल है. मौके पर नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुजंय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें