पीपरा : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भावर निवासी सुरेश विश्वकर्मा के 15 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत मंगलवार को हो गयी. बताया जाता है कि उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है. उसकी मौत की खबर मिलने पर गांव में मातम छाया है.
घटना की जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पंसस पुष्पा देवी सहित कई लोगों ने उसके घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.