पलामू :पांकी थाना क्षेत्र के भर्री गांव से पारा शिक्षक नौशाद अंसारी का अपहरण हो गया. अपहरण की घटना शनिवार रात की है. पारा शिक्षक नौशाद अनवर शनिवार की रात में भर्री स्थित अपने घर पर थे. इसी दौरान करीब 11 बजे अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया.
दरवाजा नौशाद ने खोला. उसके बाद अपराधी उसे अपने कब्जे में लेकर चले गये. पुलिस ने बताया कि नूरजहां बीबी के साथ नौशाद अनवर की दूसरी शादी है. दिसंबर, 2017 में उसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. अपहृत पारा शिक्षक की पत्नी नूरजहां बीबी ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है, सभी उसकी पहली पत्नी के परिजन हैं.