सतबरवा : राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी सह प्रखंड स्तरीय ज्ञान सेतु की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया . मौके पर बीइइओ श्री शर्मा ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां पर सरकारी शिक्षक होते हुए भी पारा शिक्षक प्रभार में हैं, वैसे पारा टीचर 48 घंटे के अंदर विद्यालय का प्रभार अपने विद्यालय के सरकारी शिक्षक को दें अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : बीइइओ
सतबरवा : राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी सह प्रखंड स्तरीय ज्ञान सेतु की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया . मौके पर बीइइओ श्री शर्मा ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां पर सरकारी शिक्षक होते हुए भी पारा […]
वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती वाहिनी माता समिति का ऑडिट बहुत ही कम हुआ है . वैसे विद्यालय जिन्होंने अभी तक सरस्वती वाहिनी माता समिति का ऑडिट नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द ऑडिट करा लें अन्यथा उन पर गबन का मामला मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. श्री शर्मा ने कहा कि विद्यालय अवधि के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पारा शिक्षक जब अपने विद्यालय से अवकाश पर रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी या बीआरपी के व्हाट्सएप नंबर पर सूचित करें, नहीं तो उस दिन उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. मौके पर एसीपी जितेंद्र कुमार तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ज्ञान सेतु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक प्रतिदिन पाठ योजना निर्माण कर ही बच्चों को बढ़ाने का कार्य करें. मौके पर मुख्य रूप से बीआरपी शमशाद अहमद, सीआरपी सुधीर कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement