मेदिनीनगर : जंगली गेठी की सब्जी खाने से पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई गांव के बुढ़ाबार टोला के एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गये. बीमार लोगों को सोमवार की रात मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि कोनवाई गांव के बुढ़ाबार टोला के अक्षयबर सिंह सोमवार के दोपहर में बकरी चराने जंगल गये थे.
वहीं से वह जंगली गेठी लेकर आये थे. रात में जंगली गेठी की ही सब्जी बना, जिसके बाद परिवार के आठ सदस्यों में से पांच सदस्यों ने सब्जी खायी. सब्जी खाने के एक डेढ़ घंटे के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. पहले नशा जैसा महसूस हुआ. उसके बाद दस्त व उलटी शुरू हो गयी. देखते ही देखते हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए मेदिनीनगर लाया. रात के 11 बजे बीमार अक्षयबर सिंह, पुत्र सुनील सिंह, गजाधर सिंह, पुत्री चंदा देवी,पोता शिवशंभू को सदर अस्पताल लाया गया. बीमारों की हालत खतरे से बाहर है.