हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरी कला पंचायत स्थित एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के अभिभावक ने हुसैनाबाद महिला व बाल संरक्षण थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में कहा है कि हमारे लड़के ने मोबाइल पर सूचना दिया कि घर पर दो अज्ञात युवक पहुंच कर हमारे साथ मारपीट कर लड़की को बाइक पर बैठा कर ले गया.
मुझे विश्वास है की शादी करने की नीयत से उसका अपहरण किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी गणेश केवट ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत मिली है. लेकिन प्राथमिक दर्ज नहीं किया गया है. छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.