हुसैनाबाद : आठवीं बोर्ड की परीक्षा आगामी दो जुलाई को शहर के बालक मवि के परिसर में होगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि कक्षा आठ के वैसे परीक्षार्थी जो सत्र 2018-19 में रजिस्ट्रेशन के बाद भी परीक्षा नहीं दे सके या फेल हुए हैं, वैसे विद्यार्थियों के लिए जैक पुन: परीक्षा ले रही है.
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा ओमाआर सीट पर उक्त तथि को 9:45 बजे से 1:00 बजे तक ली जायेगी. जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हुआ है, वैसे परीक्षार्थी बीआरसी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा में 150 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बालक मवि को परीक्षा केंद्र व प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.