पांडू : पांडू के कुटमू पंचायत समिति सदस्य संजय पासवान ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कुटमु पंचायत में विकास कार्य बाधित होने की शिकायत की है. कहा है कि अवैध शराब के धंधे में कुटमु मुखिया इंद्रजीत पटेल जेल चले गये थे.
ढाई माह तक वह जेल में रहे. वित्तीय शक्ति बीडीओ के पास रहने के बावजूद ढाई माह से कोई कार्य नहीं हो रहा है. सभी विकास कार्य पूर्णतः बाधित है. मनरेगा योजना में मजदूर का डिमांड नहीं लिया जा रहा है. वहीं एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत नहीं हुआ है. पिछले छह माह से पंचायत समिति का मासिक समीक्षा बैठक भी नहीं हुई है.