मेदिनीनगर : सोमवार को मेदिनीनगर में जाम लगा रहा. शहर के चार प्रमुख चौक के अलावा मुख्य मार्ग भी जाम रहा. कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर आज यह स्थिति क्यों है. तेज धूप में लोग जाम में फंसे रहे. पुलिस को भी जाम हटाने में मशक्कत करनी पड़ी. लोगों का कहना है कि गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार को कई निजी विद्यालय खुले.
स्कूल में छुट्टी होने के पहले से ही जाम लगना शुरू हो गया था. जैसे ही विद्यालय में छुट्टी हुई स्कूल बस निकला, वैसे जाम और बढ़ गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यूं तो मेदिनीनगर शहर के लिए जाम नया नहीं है. आये दिन इस तरह की जाम की स्थिति बनी रहती है.