मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. गरमी अपने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ने की ओर है. पूर्व के जो रिकॉर्ड है, वह 46 के करीब था. वह भी मई महीने में,जबकि इस बार 10 जून को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी अभी दो दिन कम होने का आसार नहीं है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. जो भी पुराने रिकॉर्ड है उसके मुताबिक कभी भी 10 जून को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक नहीं पहुंचा था.
Advertisement
टूटा गर्मी का िरकॉर्ड, तीन िदन कक्षाएं स्थगित
मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. गरमी अपने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ने की ओर है. पूर्व के जो रिकॉर्ड है, वह 46 के करीब था. वह भी मई महीने में,जबकि इस बार 10 जून को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी अभी दो दिन कम […]
मई माह के अंतिम सप्ताह में इस तरह की गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड रहा है. इस साल 31 मई 2019 को पलामू का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. उसके दूसरे दिन एक जून को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन था. तीन जून को थोड़ी बारिश होने के कारण मौसम में थोड़ी नरमी आयी. तीन जून को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उसके बाद से गर्मी लगातार बढ़ रही है.
गर्मी के कारण पलामू की लाइफ लाइन कोयल नदी पूरी तरह से सूख चुकी है.गरमी बढ़ने के साथ पेयजल संकट भी गहरा रहा है. यदि इस बार पर्याप्त बारिश नहीं हुई, तो आने वाला कल काफी भयावह हो सकता है. लोग त्राहिमाम कर रहे है. लू नहीं चल रहा है, लेकिन अधिक गर्मी के कारण लोग परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement