मेदिनीनगर : पांकी के अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी दयाशंकर प्रसाद की हत्या में उसकी पत्नी का ही हाथ था. पत्नी श्वेता गुप्ता उर्फ अल्फा ने अपने प्रेमी अखिलेश कुमार के साथ मिलकर दयाशंकर की हत्या की साजिश रची थी. श्वेता 27 मई को अपने बच्चों को लेकर जब मायके जा रही थी तो उस दौरान बस में उसके साथ उसका प्रेमी अखिलेश भी था.
Advertisement
पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिल कर करायी थी पति की हत्या
मेदिनीनगर : पांकी के अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी दयाशंकर प्रसाद की हत्या में उसकी पत्नी का ही हाथ था. पत्नी श्वेता गुप्ता उर्फ अल्फा ने अपने प्रेमी अखिलेश कुमार के साथ मिलकर दयाशंकर की हत्या की साजिश रची थी. श्वेता 27 मई को अपने बच्चों को लेकर जब मायके जा रही थी तो उस दौरान बस […]
दोनों ने बस में ही दयाशंकर की हत्या की योजना तैयार की थी. उसके बाद 30 मई की रात अखिलेश हजारीबाग से बस से पांकी आया था और रात्रि में दयाशंकर के घर में घुसकर सिलवट लोढा से कुचकर उसकी हत्या कर दी थी. जानकारी मिलने के बाद श्वेता पांकी आयी थी और उसने अपने देवर रामजी प्रसाद, मिथिलेश उर्फ मंटू चौरसिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
लेकिन अनुसंधान में जो मामला उभरकर सामने आया, उसके मुताबिक दयाशंकर की पत्नी श्वेता का प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला. शनिवार को इस पूरे मामले का खुलासा पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रेस कांफ्रेंस में की. इस मामले में साजिशकर्ता श्वेता व हत्यारा अखिलेश कुमार को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम गांव के श्वेता की शादी पांकी के दयाशंकर प्रसाद के साथ 2011 में हुई थी.
श्वेता का शादी के पहले से ही अखिलेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण श्वेता जब पांकी में अपने ससुराल में रहती थी तो उस दौरान भी अखिलेश हजारीबाग से आकर उससे मिल कर जाता था. दयाशंकर को भी इस रिश्ते की भनक लग गयी थी. इस कारण पति पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ था. गुस्से में दयाशंकर ने श्वेता का मोबाइल भी तोड़ दिया था.
दयाशंकर की पत्नी को जब यह लगा कि अब यह रिश्ता नहीं चल पायेगा, तो वह अखिलेश के साथ मिल कर दयाशंकर को ही रास्ते से साफ करने की योजना बनायी. बच्चों की जब गरमी छुट्टी हो गयी, तब वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी. 26 मई को ही श्वेता के बुलाने पर अखिलेश पांकी आया था और दयाशंकर के घर ही छत पर रुका था. सुबह दोनों साथ में निकले थे. लेकिन दयाशंकर को यह पता नहीं था कि दोनों के मन में आखिर चल क्या रहा है.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि चूंकि पूर्व में दयाशंकर के घर आकर अखिलेश सारी गतिविधियों से वाकिफ हो गया था. इसलिए वह उस रास्ते से घर में घुसा, जिससे किसी को भनक भी नहीं लगी. सोये स्थिति में ही उसने दयाशंकर को लोढा से कुचकर मार डाला. एसपी श्री माहथा ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि अखिलेश हजारीबाग से सफेद शर्ट पहनकर आया था. लेकिन घर में घुसने से पहले वह काला शर्ट पहन लिया था, ताकि रात में किसी को पता नहीं चले.
हत्या करने के बाद पुन : सफेद शर्ट पहनकर निकल गया. श्वेता और अखिलेश ने मिलकर फूलप्रुफ योजना तैयार की थी. एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ. क्योंकि अखिलेश व श्वेता की लगातार बात होती थी. इसलिए शक वहां तक पहुंचा और जब दोनों से पूछताछ हुई, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह, पांकी थाना प्रभारी प्रकाश यादव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement