पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के बरसइता के विवाहिता रेणु देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि रेणु नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा के अयोध्या पासवान की बेटी है. उसकी शादी 2014 में पाटन के बरसइता के मुकेश पासवान के साथ हुई.
शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा 50 हजार रुपये दहेज के रूप में मांग की जा रही थी. कुछ दिन पहले मुकेश द्वारा पांडू के एक लड़की के साथ दूसरी शादी रचा ली. उसके बाद भी रेणु ससुराल में ही रह रही थी. इसी दौरान बुधवार को ससुरालवालों ने रेणु को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
रेणु ने पति मुकेश पासवान, अरुण पासवान, रीता देवी, पुष्पा देवी, शकुंतला देवी, सीमा देवी, सौतन ममता देवी, सौतन के पिता अवधेश प्रसाद, राकेश पासवान, अनिमेष पासवान के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.