रेहला : सेना के जवान का सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरों को गढ़वा रोड राजकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दोनों चोर बिहार के बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सेना का जवान अपने परिवार के साथ ट्रेन से यात्रा कर रहा था.इसी दौरान सोन नगर स्टेशन पर दो चोर जवान का बैग लेकर भागने लगे.
बैग में जेवर और महंगे समान था.जवान ने दोनों चोरों का पीछा किया.इसी बीच दोनों चोर शटल सवारी गाड़ी पर चढ़ गये.पीछा करते हुए जवान भी उस पैसेंजर पर चढ़ गया. अंततः सेना के जवान ने दोनों चोरों को गढ़वा रोड जंक्शन पर धर दबोचा और राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया.गिरफ्तार चोर धर्मेंद्र मंडल बिहार के खगड़िया व मनोज सहानी बिहार स्थित कटिहार के रहनेवाले हैं. बाद में गढ़वा रोड जीआरपी ने दोनों चोर को सोन नगर रेल पुलिस को सौंप दिया.