झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा में चुनाव होने हैं. मैदान में कई दावेदार हैं. कहीं वर्तमान सांसद फिर से उम्मीदवार हैं, तो कहीं नये चेहरे मैदान में है़ं हर सीट पर मुकाबला तीखा है. जनता के भी सवाल है़ं जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से उनके काम का हिसाब मांग रही है. जनता प्रत्याशियों का विजन जानना चाहती है. अपने सवालों व समस्याओं का हल जनना चाहती है. प्रभात खबर ने पहल करते हुए प्रमुख दावेदारों से पांच सवाल किये हैं. प्रत्याशियों ने भी खुल कर अपने विचार रखे है़ं
Advertisement
प्रभात चौपाल : पलामू का बेटा हूं, माटी की सेवा की, आगे भी करूंगा : घुरन राम
झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा में चुनाव होने हैं. मैदान में कई दावेदार हैं. कहीं वर्तमान सांसद फिर से उम्मीदवार हैं, तो कहीं नये चेहरे मैदान में है़ं हर सीट पर मुकाबला तीखा है. जनता के भी सवाल है़ं जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से उनके काम का हिसाब […]
जनता आपको क्यों चुने?
पलामू से यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी घुरन राम राजद के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पूर्व में पलामू के सांसद भी रहे हैं. उन्होंने कहा : पलामू का बेटा हूं. निरंतर इस माटी की सेवा की है. इसकी बेहतरी के लिए सोचा है और कार्य किया है. इसलिए जनता मुझे चुने़
आप दूसरे प्रत्याशी से किस मायने में अलग हैं?
मैं कहीं बाहर से नहीं आया हूं. पलामू संसदीय क्षेत्र में ही मेरा जन्म हुआ. यहीं पले-बढ़े और इसी इलाके की जनता के आशीर्वाद से सेवा की. 18 माह के सांसद के कार्यकाल में बेहतर करने की कोशिश की. इलाके की तस्वीर को बदला.
आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. अभी इलाके की हालत काफी दयनीय है. कहा जा रहा है मेडिकल काॅलेज खुल गया, पर अस्पताल में डॉक्टर की कमी है.
गांव-गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है. अनुबंधकर्मी, पारा शिक्षकों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. क्षेत्र की समस्या को दूर करते हुए पारा शिक्षक, अनुबंधकर्मियों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.
ऐसा आप क्या नया करेंगे, जो अभी तक आपके क्षेत्र में नहीं हुआ?
देखिये, मैं 18 माह तक सांसद रहा. 18 माह में ही नया काम किया. रफीगंज से कजरी तक रेलवे लाइन बिछाने की स्वीकृति दिलायी. बाद में इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. वैसे इलाके जहां सुविधा का अभाव है, वहां तक सुविधा पहुंचायेंगे. जनता का आशीर्वाद मिला, तो इस बार भी नया करके दिखायेंगे.
संसदीय क्षेत्र के कौन से मुद्दे या समस्या को आप दूर करने के लिए तुरंत पहल करेंगे?
संसदीय क्षेत्र में समस्या का अंबार लगा है. ईमानदारी के साथ कहूं, तो इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास पिछले पांच वर्षो में नहीं किया गया. बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ पलामू-गढ़वा में बिजली, पानी की समस्या दूर कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement