मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ सूदना बालू घाट संचालक सह व्यवसायी अमृतेश्वर सिंह ने घूस मांगने का आरोप लगाया है.
अमृतेश्वर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ अकारण फोन कर पैसे मांगते हैं. अपने एक कर्मी के माध्यम से एसडीओ फोन करा कर बंधे-बधाये रकम का तगादा करते हैं, नहीं देने पर कार्रवाई कर फंसाने की धमकी भी देते हैं. इससे ऊब कर उन्होंने एसडीओ के साथ फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और मीडिया को उपलब्ध कराया. वहीं, एसडीओ ने आरोप को आधारहीन बताते हुए कहा कि कार्रवाई करने पर कुछ लोग बौखला कर अनर्गल आरोप लगाते हैं.
क्या बातें हुई थीं फोन पर
एसडीओ के घर से उनका कोई कर्मी व्यवसायी को कॉल करता है. कॉल रिसिव करते ही कर्मचारी ने कहा : साहब से बात कीजिये. इसके बाद जो बातचीत शुरू होती है, उसका पूर्ण ब्योरा इस प्रकार है.
फोनः हैलो, साहब बात करेंगे.
व्यवसायीः हां, सर
एसडीओः क्या करना है
व्यवसायीः हां, कल कर देंगे सर
एसडीओः रोज यार तुम इस तरह से कर रहे हो 15 दिनों से
व्यवसायीः 15 दिन कैसे सर पिछले माहवाला तो हो ही न गया था सर, इ महीनावाला ही है न सर कल बोल ही रहे हैं. कल कर ही देंगे. एक राउंड देख लीजिएगा सर आप, कह दीजिएगा तो हो जायेगा.
एसडीओः पहले आओ तो सही, इस तरह से करोगे फालतू धोखा देनेवाला काम कर रहे हो.
व्यवसायीः कहां धोखा दे रहे हैं सर…कल में क्या रखा है. आज रात खत्मे हो गया है, कल में क्या रखा है. सर, आज तक धोखा दिया है जो अब आपको, धोखा देंगे सर…
एसडीओः कितने बजे आओगे, आओ सुबह 9 बजे तक
व्यवसायीः सुबह दस बजे रखिए सर, बैंक खुल जाने दीजिए…
क्या कहते हैं एसडीओ : एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता इस तरह के आरोप को गलत बताते हैं. उनका कहना है कि बुधवार की रात सूदना इलाके में खनन विभाग की टीम के साथ वह जांच करने गये थे. वहां जो गड़बड़ी पायी गयी है, उसकी खनन विभाग द्वारा जांच की जा रही है. उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं, वह तथ्य से परे हैं. इस तरह की कोई बात नहीं है. जब कार्रवाई होती है, तो कुछ इस तरह का आरोप लगाते ही हैं.