बरवाडीह़ : 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बरवाडीह प्रखंड सभागार में बीएलओ की बैठक हुई इसमें पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने शिरकत की़ बैठक में आयुक्त ने प्रखंड के सभी बीएलओ को चुनाव कार्य को सफल बनाने के लिए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने की बात कही़.
उन्होंने चुनाव संबंधित कई महत्वपूर्ण बात को बीएलओ को बन्यी़ उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ का कार्य काफी दायित्व भरा है़. उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया़ इस दौरान उन्होंने सभी बूथों पर पानी,बिजली,शौचालय समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही़ डीसी ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने,दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य कई निर्देश दिये़ मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ नीत निखिल सोरेन,जीपीएस बद्री प्रसाद, विजय कुमार,प्रखंड व अंचल कर्मी तथा सभी मतदान केंद्र के बीएलओ मौजूद थे़.