हैदरनगर : थाना के बरवाडीह गांव निवासी सोनल कुमार पासवान के खिलाफ शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष से यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बभंडी पंचायत के बरवाडीह गांव निवासी गुड़िया काल्पनिक नाम की मां द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव का युवक सोनल कुमार पासवान उर्फ रंजीत पासवान शादी का झांसा देकर उनकी पुत्री का डेढ़ वर्ष से यौन शोषण कर रहा था. जिससे घर के लोग बेखबर थे. सोनल के इंकार करने पर उनकी पुत्री ने घर में बतायी की उसके साथ गांव के सोनल कुमार पासवान ने डेढ़ वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया.
जब शादी के लिए वह दबाव बनाने लगी, तो वह मुकर गया. इस मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी. जब सोनल व उसके परिवार के लोग नहीं माने, तो बाध्य होकर उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराना पड़ा. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छान बीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.