पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के मेराल गांव में बिजली की चपेट में आने से विरेंद्र कुमार मेहता नामक किसान की मौत हो गयी. 55 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मेहता अपने खेत में लगे फसल को पानी पटाने के लिए गये थे.
वह बिजली के तार को जोड़ रहे थे. इसी क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गये. जानकारी मिलने पर पाटन पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. विरेंद्र कुमार मेहता की मौत हो जाने से उसके परिजनों में शोक की लहर है.