मेदिनीनगर : पलामू के रामगढ़ प्रखंड के हुटार में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. पुलिस पिकेट भवन निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन सांसद वीडी राम और विधायक आलोक चौरसिया ने किया. मौके पर आयोजित समारोह में सांसद श्रीराम ने कहा कि विकास के साथ-साथ सुरक्षा का बेहतर वातावरण कायम हो यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में रह सके. पूर्व में भय के कारण विकास का कार्य भी अवरुद्ध होता था.
इसलिए वैसे इलाके जहां भय के कारण काम रुका था. उन इलाकों को फोकस कर विशेष तौर पर कार्य किया गया. ताकि विकास में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न आये. उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी गरीबों को पक्का आवास दिया जायेगा.
किसानों के लिए सरकार ने कई योजना चला रखी है. क्योंकि किसानों को आत्मनिर्भर समृद्धशाली बनाना भाजपा का लक्ष्य है. जो काम पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ, उसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पांच वर्षों के अंदर कर दिखाया है. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि जगह-जगह पर पुलिस पिकेट खुलने से सुरक्षा का बेहतर वातावरण तैयार हुआ है. इससे विकास की गति भी तेज हुई है. मौके पर प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.