हरिहरगंज : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू में एक और सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम ने हथियार व अन्य सामग्री बरामद की है. जिसे नक्सलियों ने छिपा कर रखा था. बताया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ व पुलिस ने वैसे इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ायी है, जो पूर्व में नक्सलियों का सेफ जोन रहा है.
बुधवार को जिस इलाके में सीआरपीएफ ने कार्रवाई की, वह पीपरा थाना क्षेत्र के मजुराहा जंगल है. जहां एक गुफानुमा जगह में नक्सलियों ने हथियार व अन्य सामग्री छुपाकर रखा था. जब इस इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ी, तब नक्सलियों की मुश्किलें बढ़ी.
संभवत: नक्सली इस हथियार के साथ भागने में सफल नहीं हुए होंगे, तब वेलोग मजबूरी में हथियार छोड़ कर भाग गये होंगे. सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट रूपेश कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान गुफा से सीआरपीएफ के जवानों ने तीन राइफल, चार टिफिन बम, नक्सली साहित्य व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
जिस स्थान से बरामदगी की गयी है, वह इलाका पीपरा थाना से चार किलोमीटर दूर और बिहार के टंडवा थाना से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. क्योंकि चुनाव के मद्देनजर इन दिनों बिहार व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान में पीपरा थाना प्रभारी महानंद सूरीन,हरिहरगंज थाना के एएसआइ संजय कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक कुमार यादव, मानस कुमार, विनोद कुमार सिंह सहित कई पुलिस व सीआरपीएफ के कई जवान शामिल थे.