पलामू सांसद ने अपने निधि से गड़वाया चापानल, टोलावासियों के चेहरों पर आयी मुस्कान
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-पांडु की सीमा पर पहाड़ की तलहटी में भंवरवा खाला गांव बसा हुआ है. यह गांव कजरु कला पंचायत में पड़ता है. इसी गांव का एक टोला है भुइयां टोला. इस टोले में भुइयां जाति के दो सौ परिवार रहते हैं. चूंकि यह टोला तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा है, जिसके कारण भी इस टोले तक विकास की किरणें नहीं पहुंच रही है.
विकास की बात कौन करे यहां के लोगों को तो शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं है. इस टोले पर न तो कोई चापानल है और न ही कोई कुआं. यहां के लोग आज भी गांव के किनारे बह रहे एक नाले का पानी पीते हैं. जब गर्मी के दिनों में नाला सूख जाता है तो लोग इसमें चुआड़ी खोदकर पानी निकालते हैं.
फिर इसी पानी को पूरा टोला पिता है. वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस टोले पर पहुंचे, तब ग्रामीणों ने इन्हें अपना दुखड़ा सुनाया और पेयजल समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया. श्री यादव ने भुइयां टोला की समस्या से पलामू सांसद वीडी राम को अवगत कराया. सांसद ने ग्रामीणों के दर्द को समझा और अपने निधि से तत्काल इस टोला पर चापानल गड़वाया. सांसद ने कहा कि इस टोले का विकास भी बहुत जल्द ही अन्य क्षेत्रों की तरह कराया जायेगा. इधर चापानल गड़ते ही टोली वासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी.
पहले तो गांव की महिलाएं व बच्चे चापानल देखने के लिये उमड़ पड़े. यहां की महिलाओं व बच्चों ने आज तक चापानल भी नहीं देखा था. भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने कहा कि अब इस टोले का विकास करने का भरोसा सांसद वीडी राम ने दिलाया है. अब जल्द ही इस टोले का कायाकल्प हो जायेगा.