27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट ओलिंपिक में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों का िकया गया चयन

मेदिनीनगर : दस से 12 फरवरी तक रांची के खेल गांव में झारखंड स्टेट ओलिंपिक गेम्स 2019 का आयोजन किया गया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता होगी. इस खेल के आयोजन में पलामू जिला से भी खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके लिए पलामू जिला ओलिंपिक संघ ने खिलाड़ियों का चयन किया है. एथलेटिक्स […]

मेदिनीनगर : दस से 12 फरवरी तक रांची के खेल गांव में झारखंड स्टेट ओलिंपिक गेम्स 2019 का आयोजन किया गया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता होगी.

इस खेल के आयोजन में पलामू जिला से भी खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके लिए पलामू जिला ओलिंपिक संघ ने खिलाड़ियों का चयन किया है. एथलेटिक्स (पुरुष वर्ग) में नितेश ठाकुर, दिनेश कुमार , मनीष कुमार रजक, महिला वर्ग में प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, शीला कुजूर, टीम प्रशिक्षक – एडलिन कुजूर, टीम प्रबंधक कौशल किशोर का चयन किया गया.

इसी तरह कबड्डी महिला वर्ग में अफशा परवीन, प्रिया राज, वीणा कुमारी, नेहा कुमारी, मानित कुमारी, प्रशिक्षा रंजन राज, गंगा कुमारी, सरस्वती रंजन, सिमरन पांडेय, पुष्पम कुमारी, टीम प्रशिक्षक- उपेन्द्र कुमार, योग बालक वर्ग में सचिन कुमार मिश्रा, नैतिक कुमार, बालिका वर्ग में अनामिका कुमारी, प्रीति कुमारी, टीम प्रशिक्षक- सुशील कुमार तिवारी का चयन किया गया है.

वुशु पुरुष वर्ग में सुनील कुमार यादव, महिला वर्ग में सुशांति टोपनो, बिमला टोप्पो, ज्योति हंस, स्क्वाश पुरुष वर्ग में वीएएस दुर्गेश, ए कार्तिके, चेस पुरुष वर्ग में प्रेम दत्त शुभंकर, बोलिंग पुरुष वर्ग में कपिल महतो, सुरेशद्र महतो, महिला वर्ग में अनवरी, आरज़ु, माही, साइकिलिंग पुरुष वर्ग में जितेन्द्र यादव, भीमराव दीपक, शेख मोहम्मद, टीम प्रबंधक प्रदीप मेहता,चीफ डी मिशन संजय कुमार त्रिपाठी, डिप्टी चीफ डीमिशन कमलानंद दुबे का चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें