9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू और पत्थर के अवैध धंधे में लगे सात ट्रैक्टर जब्त

चैनपुर,पलामू : चैनपुर में अवैध तरीके से बालू व पत्थर का उठाव हो रहा है. इस मामले में बुधवार को प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. इसके तहत सात ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अदनीया गांव में वन विभाग के रिजर्व क्षेत्र से पत्थर का उठाव किया […]

चैनपुर,पलामू : चैनपुर में अवैध तरीके से बालू व पत्थर का उठाव हो रहा है. इस मामले में बुधवार को प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. इसके तहत सात ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अदनीया गांव में वन विभाग के रिजर्व क्षेत्र से पत्थर का उठाव किया जा रहा था. इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक आर आर शाही ने टीम बनाकर कार्रवाई की. इसके तहत तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया. पकड़ा गया ट्रैक्टर कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी का है. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि लगातार यह सूचना मिली रही थी कि अदनीया गांव के फोरेस्ट एरिया से पत्थर का उठाव हो रहा है.

वहीं दूसरी तरफ सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में कोयल नदी से शाहपुर उतरी घाट पर कार्रवाई की गयी है. इस दौरान चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोयल नदी के शाहपुर घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. इस सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान दो ट्रैक्टर घाट की तरफ से बालू का उठाव कर निकल रही थी. इस दौरान जब ट्रैक्टर को रोककर जांच की गयी तो चालकों के पास बालू उठाव का चालान था. लेकिन वाहन का पेपर मौजूद नहीं था. वहीं दो ट्रैक्टर घाट से बालू का उठाव करने की तैयारी में थे. इसी दौरान उन्हें भी पकड़ा गया. मालूम हो कि इसके पूर्व अनुमंडलीय टास्क फोर्स द्वारा 25 जनवरी को चैनपुर के सलतुआ में छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे कई क्रशरों को बंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें