23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : एक लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

मेदिनीनगर : झारखंड पुलिस ने एक इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भकासी भलमंडा गांव से गिरफ्तार नक्सली का नाम हरिहर यादव है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को यह जानकारी दी. […]

मेदिनीनगर : झारखंड पुलिस ने एक इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भकासी भलमंडा गांव से गिरफ्तार नक्सली का नाम हरिहर यादव है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को यह जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी उग्रवादी भकासी भलमंडा गांव में रुका हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसपी (ऑपरेशन) अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. दल में लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनूप कुमार बड़ाई, थाना प्रभारी बीरेन मिंज, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राम, महावीर साहू शामिल थे.

इस टीम ने शुक्रवार की रात छापामारी कर हरिहर यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस को कई मामलों में हरिहर यादव की तलाश थी. उसके खिलाफ लेस्लीगंज थाना में अपहरण, मारपीट व हत्या के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद उसने संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.

एसपी ने बताया कि हरिहर यादव से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के अंत तक पलामू को उग्रवाद से मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है.

एसपी ने कहा कि पलामू के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पलामू में नक्सलियों के पांव पूरी तरह से उखड़ गये हैं. दूसरे जिलों के पुलिस से समन्वय बनाकर पलामू में उग्रवादियों के सफाये का अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले टीपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत जी की गिरफ्तारी में पलामू पुलिस की अहम भूमिका थी. उसकी गिरफ्तारी पांकी से हुई थी. वह पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड में शामिल था. वहीं, हरिहरगंज के कुल्हियां से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं.

पुलिस कप्तान ने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. निरंतर सक्रियता के साथ काम हो रहा है. पुलिस का सूचना तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है. आम जनों का भी पुलिस को भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें