Advertisement
खेती में भी कैरियर तलाश सकते हैं युवा
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में गांव और किसानों पर फोकस किया है. कहा कि सरकार की प्राथमिकता में गांव को समृद्धशाली बनाना है. यह तभी संभव है, जब उन्नत तरीके से खेती की जायेगी. कृषि से ही गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से समाज व राष्ट्र […]
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में गांव और किसानों पर फोकस किया है. कहा कि सरकार की प्राथमिकता में गांव को समृद्धशाली बनाना है. यह तभी संभव है, जब उन्नत तरीके से खेती की जायेगी. कृषि से ही गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से समाज व राष्ट्र का विकास होगा.
युवा खेती में भी अपना कैरियर तलाश सकते हैं. इजराइल, चीन और देश के दूसरे प्रांतों में खेती में जो कुछ नया हो रहा है, उसके बारे में भी झारखंड के किसान जाने, इसके लिए पहली बार राज्य में ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट का आयोजन किया गया है. जो कि 29 व 30 नवंबर को रांची में होगा. इसमें पलामू प्रमंडल के किसान भी भाग लें. इसका न्योता सीएम ने दिया.
सोमवार को सीएम श्री दास पलामू में थे. उन्होंने मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आयोजित कृषि समागम में भाग लिया. कई योजनाओं का अॉनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया. मौके पर मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष-2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए यह जरूरी है कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जाये. आज प्रदेश को अार्गेनिक खेती की जरूरत है. आर्गेनिक खेती के माध्यम से यदि सब्जी का उत्पादन होगा, तो इसका सिर्फ लोक स्तर पर नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी मांग है. आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि पशुपालन को बढ़ावा दिया जाये. राज्य से गरीबी उन्मूलन हो, इसके लिए सभी स्तर पर काम किया जा रहा है. राज्य के 52 किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए सरकार ने इजराइल भेजा था.
सीएम श्री दास ने ठकुराई डबरा के प्रगतिशील किसान ध्रुव कुमार सिंह की प्रशंसा की और कहा कि वह किसानों तक अपने अनुभव को पहुंचाये. सीएम श्री दास ने कॉपरेटिव फार्मिंग पर भी जोर दिया. कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है. किसानों को जागरूक किया जा रहा है. कॉपरेटिव फार्मिंग को बढ़ावा मिले, इसके लिए किसानों को भी सक्रियता के साथ आगे आने की जरूरत है.
मौके पर पलामू सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, हरेकृष्णा सिंह, आयुक्त मनोज कुमार झा, डीआइजी विपुल शुक्ला, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, जिप अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिप सदस्य लवली गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, विकास चौरसिया उर्फ संटू चौरसिया, भाजपा के वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, प्रवक्ता शिवकुमार मिश्रा, रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह अन्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री का स्वागत उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुके देकर किया. कार्यक्रम की समाप्ति के पहले डीसी डॉ अग्रहरी ने मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, कृषि सचिव आदि को प्रतीक चिह्न प्रदान किया.
सुरक्षा का था मुकम्मल इंतजाम
मुख्यमंत्री रघुवर दास के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम था. पारा शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विरोध का एलान किया था. जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस व सक्रिय थी. हवाई अड्डे से लेकर शहर के सभी मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के तौर पर रविवार को 16 पारा शिक्षकों को हिरासत में भी लिया गया था.
कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो, इसके लिए डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए थे. एसपी श्री माहथा पल- पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. यद्दपि सुरक्षा को लेकर जो चौकसी थी, उससे लोगों को परेशानी भी हुई. खास तौर पर काले कपड़े पर विशेष निगरानी रखी गयी थी.
स्थिति यह थी कि इस कार्यक्रम में शामिल होने आयी आंगनबाड़ी सेविका जिन्होंने काला ब्लाउज पहन रखा था, उन्हें भी कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी गयी. कई स्कूल बस भी अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से स्टॉपेज पर पहुंची, इसे लेकर अभिभावक परेशान दिखे. स्थिति यह थी कि निदेशक हैदर अली जो कि काला स्वेटर पहनकर आये थे. जब वह जांच कर रहे थे, तो इसी दौरान कुछ लोगों ने सवाल उठा दिया. तब जाकर उन्होंने स्वेटर उतर कर मंच पर आये यह भी चर्चा का विषय बना रहा.
इन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
चैनपुर के नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन
बीमोड़ से विश्रामपुर रोड की चौड़ीकरण
नौडीहा- गुरी व लालगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन उद्घाटन
2016-17 के लंबित फसल बीमा वितरित
पोलपोल में प्रमंडल स्तरीय पंचायत प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास
पांकी, छतरपुर, जलापूर्ति योजना
पांकी के टाटीदीरी गढ़गांव पथ पर अमानत नदी में उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास
मेदिनीगर के रीजनल हॉस्पिटल का 36 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार
लहलहे एनएच-75 से लेस्लीगंज तक पथ निर्माण का शिलान्यास
फसल बीमा योजना के तहत हुआ भुगतान
कृषि समागम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फसल बीमा योजना के तहत मक्का का 11982 लाभुकों के बीच पांच करोड़ 42 लाख 33 हजार 26 रुपया व धान के 7615 लाभुकों के बीच पांच करोड़ 14 लाख 17 हजार 382 रुपया 7001 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, 501 लाभुकों के बीच पंपसेट का वितरण, 5001 स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, 401 समान्य लाभुक व 22 टाना भगतों के बीच गाय का वितरण, जेएसपीएल के तहत 20813 सखी मंडलों के बीच बत्तक पालन, सूकर पालन के लिए ऋण, 11 हजार लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर का वितरण, 63 राजस्व कर्मचारी के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement