22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने किया था विरोध, 16 लिये गये हिरासत में

मेदिनीनगर : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज और उसके बाद 248 पारा शिक्षकों को जेल भेजे जाने का विरोध किया जा रहा है. इसीके मद्देनजर पारा शिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के पलामू दौरे के क्रम में विरोध करने का एलान किया था, जिसके […]

मेदिनीनगर : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज और उसके बाद 248 पारा शिक्षकों को जेल भेजे जाने का विरोध किया जा रहा है. इसीके मद्देनजर पारा शिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के पलामू दौरे के क्रम में विरोध करने का एलान किया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है.
सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो, इसके लिए ऐतिहात के तौर पर पारा शिक्षकों को हिरासत में लिया जा रहा है. रविवार को आंदोलन की रणनीति तय करने व 20 नवंबर से होने वाले जेल भरो अभियान के मद्देनजर एकीकृत पारा शिक्षक संघ द्वारा बैठक आहूत की गयी थी. बैठक रेड़मा के ठाकुरबाड़ी में चल रही थी.
इसी दौरान वहां पहुंच कर पुलिस ने 16 पारा शिक्षकों को हिरासत में ले लिया. जबकि अन्य पारा शिक्षक वहां से भाग निकले. जिन पारा शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है, उसमें महेंद्र राम, सुनील कुमार विश्वकर्मा, अनुराग सिंह, मनीष कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह, दीनानाथ महतो, विक्रम कुमार रवि, मणिलाल रवि, भूपेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुरेश कुमार पाल, अकबर महफुज, संजय कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार महतो,शंभु नारायण का नाम शामिल है. हिरासत में लिये जाने के बाद सभी पारा शिक्षकों को पड़वा के कैंप जेल में रखा गया है. इधर अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
पाटन-नावाजयपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पारा शिक्षक विरोध कार्यक्रम में शामिल न हो सके.कहा जा रहा है कि पारा शिक्षक संघ से जुड़े लोगों के गतिविधियों पर पुलिस निगरानी बनायी हुई है. साथ ही स्थानीय थाना के माध्यम से पारा शिक्षकों के घर भी पुलिस भेजा जा रहा है. वहीं पारा शिक्षक संघ का कहना है कि वे लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन द्वारा उनलोगों के आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें