Advertisement
सीएम के तानाशाही रवैया का विरोध करेगी कांग्रेस
मेदिनीनगर : पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने और मुख्यमंत्री रघुवर दास के तानाशाही रवैया का खुलकर विरोध करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू व कांग्रेस शिक्षा विभाग […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने और मुख्यमंत्री रघुवर दास के तानाशाही रवैया का खुलकर विरोध करने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू व कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनरायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पारा शिक्षकों की पिटाई के विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. पारा शिक्षकों की मांग जायज है.
सरकार को चाहिए कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा करे. उन्होंने बताया कि सोमवार को कचहरी परिसर में इस मसले को लेकर धरना दिया जायेगा और कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता काला बिल्ला लगा कर सरकार के तानाशाही रवैया का विरोध करेंगे. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement